पूर्णिया:कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में आमजनों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां आम लोगों को राशन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, पशुओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पशुओं को एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है.
पशुपालकों की मानें तो लॉक डाउन के कारण चारा की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. ऐसे में वे पशुओं को आहार नहीं दे पा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह यातायात के साधनों में कमी बताई जा कर है. रही सही कसर चारा विक्रेताओं ने दाम बढ़ाकर पूरी कर दी है.