बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown Effect: इंसान तो इंसान बेजुबान भी परेशान, नहीं मिल रहा चारा

देशव्यापी लॉक डाउन का असर इंसान के साथ-साथ पशुओं पर भी साफ देखने को मिल रहा है. दुकानें बंद होने के कारण चारा नहीं मिल रहा है. ऐसे में उन्हें भूखे रहने पड़ रहा है.

पशुओं को नहीं मिल रहा चारा
पशुओं को नहीं मिल रहा चारा

By

Published : Apr 3, 2020, 2:16 PM IST

पूर्णिया:कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में आमजनों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एक ओर जहां आम लोगों को राशन के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, पशुओं को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पशुओं को एक वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है.

लॉकडाउन के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी

पशुपालकों की मानें तो लॉक डाउन के कारण चारा की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. ऐसे में वे पशुओं को आहार नहीं दे पा रहे हैं. इसकी मुख्य वजह यातायात के साधनों में कमी बताई जा कर है. रही सही कसर चारा विक्रेताओं ने दाम बढ़ाकर पूरी कर दी है.

पशुओं को नहीं मिल रहा चारा

एक वक्त का खाना जुटाना भी हो रहा मुश्किल

पशुपालक बताते हैं कि इस लॉक डाउन में आहार की कमी की वजह से पशुओं को तीन वक्त की जगह एक वक्त का आहार भी बहुत मुश्किल से दे पा रहे हैं. ऐसे में जो गाय पहले 15 से 20 लीटर दूध देती थी अब वो महज 5 से 6 लीटर ही दूध दे पा रही है. हालांकि, पशुपालकों को इस बात का कोई गम नहीं है. उन्हें ये चिंता सता रही है कि कहींं खाने के अभाव में पशु दम न तोड़ दे. अगर ऐसा हुआ तो वे आर्थिक रूप से पंगु हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details