बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया सड़क जाम - Purnia News

पूर्णिया जिले के थाना सहायक थाना क्षेत्र में हुई हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी दूसरे दिन नहीं हो पायी. जिससे नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सड़क जाम
सड़क जाम

By

Published : Sep 14, 2021, 2:33 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में सन्नी सिंह की हत्या (Sunny Singh Murder) हुई थी. वारदात को अंजाम अपराधियों ने सहायक थाना क्षेत्र में दिया था. अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी (Arrest of Accused) नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है. नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सारी जानकारी होने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी. हालांकि सदर डीएसपी का कहना है कि एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके घर छठी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान इलाके में रहने वाले दो नशेड़ी उनके कार्यक्रम में बिन बुलाए मेहमान बनकर माहौल बिगाड़ने लगे. छत पर सिगरेट की कश लेते इन नशेड़ियों पर सन्नी व उनके परिवार वालों की नजर पड़ी. नशेड़ियों को घर से बाहर भगाया गया. परिजनों ने बताया कि गुस्साये नशेड़ी वहां हंगामा करने लगे.

देखें वीडियो

वहीं कुछ ही देर बाद नशेड़ी करीब दो दर्जन कथित अपराधियों के साथ मारपीट करने पहुंच गये. जब तक सन्नी कुछ समझ पाता नशेड़ी ने चाकू निकालकर सन्नी के सीने में घोंप दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इसके फौरन बाद खून से लथपथ सन्नी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि मृतक की नाजुक स्थिति को देखते हुए सन्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. घटना में शामिल हमलावरों की पहचान जामा मस्जिद निवासी लाडला और मो. लाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी

'इस हत्या के मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. जल्द से जल्द घटना में शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.' -सुरेंद्र कुमार सरोज, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details