बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे - etv bharat news

बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमांचल के दौरे पर आये थे. जहां उन्होंने मुस्लिम वोटर को अपने पक्ष में करते नजर आये. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Sep 23, 2022, 2:48 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:38 PM IST

किशनगंज: बिहार के सीमांचल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah In Bihar) बिहार दौरे पर आये. यहां आकर उन्होंनेबिहार के महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि बीजेपी को धोखा देकर स्वार्थ के लिए लालू यादव की गोद में नीतीश कुमार बैठ गए. मेरे दौरे से लालू यादव और नीतीश कुमार के पेट में दर्द हो रहा है. इसी के साथ अमित शाह ने लालू यादव को नसीहत भी दी.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा

'नीतीश ने सबको धोखा दिया, चाहे जॉर्ज फर्नांडिस हो या मांझी': शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सबसे पहले देवी लाल गुट के साथ गए, फिर लालू के साथ छल किया. शाह ने आगे कहा कि सबसे बड़ा धोखा जॉर्ज फर्नांडीस के साथ हुआ. जॉर्ज के कंधे पर बैठकर समता पार्टी बनाई. उनकी तबीयत खराब हुई तो हटा दिया. शरद यादव को धोखा दिया, फिर बीजेपी को धोखा. इसके बाद जीतनराम मांझी को धोखा दिया. अब एक बार फिर बीजेपी को प्रधानमंत्री बनने की लालसा में धोखा देकर लालू के साथ चले गए हैं.

''हम स्वार्थ और सत्ता की राजनीति की जगह सेवा और विकास की राजनीति के पक्षधर हैं, प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश बाबू ने जिस एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लिया था. उसी के पीठ में छुरा घोंपकर RJD और कांग्रेस की गोदी में बैठने का काम किया.''- अमित शाह,केंद्रीय गृह मंत्री

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

23 सितंबर को अमित शाह के 3 कार्यक्रम: पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पर सुबह 10:30 बजे आएंगे. यहां से सीधा पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम आएंगे. 11:30 से जन भावना रैली है. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से सीधा पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा जाएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से किशनगंज जाएगे. किशनगंज में शाम 4 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. किशनगंज में शाम 5 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें वह रहेंगे.

24 सितंबर को अमित शाह के 4 कार्यक्रम :सुबह 9:30 बजे किशनगंज में सुभाष पल्ली काली माता मंदिर में पूजा करेंगे. किशनगंज में सुबह 10:30 बजे एसएसबी कैंपस बीओपी का दौरा करेंगे. भवन का उद्घाटन. किशनगंज में दोपहर 12 बजे बीएसएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. किशनगंज में दोपहर 3:30 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुन्दर सुभूमी’ में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Sep 23, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details