बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवती की मौत के बाद परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, युवक ने की खुदकुशी - boy commited suicide in purnea

पूर्णिया में कुछ दिनों पहले खेत में एक युवती का शव बरामद किया गया था. इस मामले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. लड़की के परिजनों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाया था.

purnea
युवती की हत्या के कथित आरोपी ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 26, 2020, 7:15 PM IST

पूर्णिया:जिले के सरसी थाना क्षेत्र के बेलाघाट गांव में पिछले दिनों एक खेत में 17 वर्षीय युवती का शव मिला था. परिजन का आरोप था कि उसकी हत्या की गई है. वहीं परिजन ने स्थानीय थाने में विकास नामक युवक को आरोपी बनाया था. जिसके बाद रविवार को युवक ने कीटनाशक दवा खाकर खुदकुशी कर ली.

ट्यूशन पढ़ाता था विकास
घटना की जानकारी देते हुए मृतक विकास के भाई ने बताया कि विकास काजल को ट्यूशन पढ़ाता था. पिछले दिनों जब काजल का शव पटबंध के खेत में मिला तो, परिजन ने आरोप लगाया था कि विकास ने ही इसकी हत्या की है. लेकिन विकास के परिजन की मानें तो विकास कई वर्षों से काजल को ट्यूशन पढ़ाता था.

युवती की हत्या के कथित आरोपी ने की खुदकुशी

गांव के लड़कों का था प्रेम-प्रसंग
गांव के कुछ लड़कों ने विकास को काजल से बात करने के लिए और उसे पढ़ाने के लिए मना किया था. गांव के लड़के को यह लगता था कि विकास का संबंध काजल से है. जो गांव के कुछ लड़कों को पसंद नहीं था. क्योंकि गांव के कुछ लड़के ही काजल से प्रेम-प्रसंग करते थे.

कीटनाशक दवा खाकर की खुदखुशी
स्थानीय थाना में मामले दर्ज होने के बाद प्रशासन ने विकास के परिजन को हाजिर करवाने की बात कही थी. वहीं विकास को कुछ लोगों ने इस बात से डरा दिया था कि अगर पकड़े जाओगे तो, तुम्हें फांसी की सजा भी हो सकती है. जिससे वह दहशत में आ गया था और अंत में कीटनाशक दवा खाकर खुदखुशी कर ली. वहीं पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि काजल की हत्या विकास ने की थी या किसी और ने हत्या कर विकास को फंसाने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details