पूर्णिया: देश में फैले कोरोना महामारी के बीच पूर्णिया जिले के लिए एक राहत वाली खबर है. यहां अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. जिले से भेजे गए 112 सैंपल में 95 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें सभी नेगेटिव हैं.
पूर्णिया में नहीं मिला है कोरोना का कोई पॉजिटिव मरीज, 95 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव - coronavirus news
पूर्णिया में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इस आधार पर पूर्णिया को सेफ जोन माना जा रहा है.
13 हजार लोगों की स्क्रिनिंग
पूर्णिया में 13 हजार 48 लोगों की स्क्रिनिंग की गई है. जिसमें सदर अस्पताल में 1203 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन वालों को होटल में रखा गया था. अभी तक इस आधार पर पूर्णिया को सेफ जोन माना जा रहा है.
सभी इलाकों को किया गया सील
पूर्णिया प्रशासन ने भी इस मामले में जिले से जुड़े सभी इलाकों को सील कर दिया गया है. अगर बाहरी लोगों के आवागमन पर इसी तरह रोक लगी रही तो, ये जोन पूरी तरह सुरक्षित माना जा सकता है.