बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnia Foundation Day: जिला स्थापना दिवस समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन, पूर्णिया में जल्द एयरपोर्ट बनाने की मांग - Purnia district foundation day

पूर्णिया जिला स्थापना दिवस (Purnia Foundation Day) पर शहर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले में एयरपोर्ट बनाने की मांग काफी जोर शोर से उठा. लोगों ने कहा कि सरकार आश्वासन देकर काम अटका रही है. लोगों ने जल्द से जल्द एयरपोर्ट बनाने की मांग की.

पूर्णिया जिला स्थापना दिवस
पूर्णिया जिला स्थापना दिवस

By

Published : Feb 14, 2023, 11:06 PM IST

पूर्णिया जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के 253वें स्थापना दिवस (Purnia 253rd Foundation Day) के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के कला भवन से लेकर पॉलिटेक्निक स्थित ऑडोटोरियम तक स्थापना दिवस समारोह की गीतों से गूंजता रहा. वहीं शहर के हृदयस्थली आरएन शॉ चौक स्थित होटल हॉलीडे के आउटर परिसर में पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर एयरपोर्ट 4 पूर्णिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- छपरा के जलालपुर में मातृ शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, MLC सच्चिदानंद राय हुए शामिल

जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रम: कार्यक्रम का नेतृत्व ग्रीन पूर्णिया और शहर के वरिष्ठजनों की टीम ने किया. जहां सभी ने एक सुर में पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की मांग दोहराई. शहर के जाने माने चित्रकार गुल्लू दा ने सांकेतिक पूर्णिया हवाई अड्डा का रूप गढ़ा. तैयारियों में कोई कोर कसर अधूरी न रह जाए, लिहाजा ग्रीन पूर्णिया के बच्चों से लेकर मेंबर तक खुद मोर्चा संभाले नजर आए. सभी के जुबां से हवाई अड्डा निर्माण की बात गूंजती नजर आई.

नुक्कड़ नाटक का आयोजन: ग्रीन पूर्णिया के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूर्णिया हवाईअड्डे की जरूरत आमजनों को समझाई. प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के जरिए एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करने का संदेश दिया. हर किसी की जुबां पर पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने की मांग था. महिलाएं हो या पुरुष, बच्चे हो या नौजवान. सभी एयरपोर्ट एयरपोर्ट निर्माण की आवाज बुलंद कर रहे थे.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन: एयरपोर्ट पर बनाए मोहक गीत कलाकारों का जत्था प्रस्तुत कर रहा था, तो दूसरी तरफ शहर के आम से लेकर खास तक अर्धवृत की शक्ल लिए पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग पर सुर से सुर मिला रहे थे. धर्म, जाति और राजनीत से इतर आज मसला बस पूर्णिया एयरपोर्ट था. पूर्णिया हवाईअड्डा का सपना साकार हो, इसके लिए थर्मोकोल के हवाईजहाज को गुब्बारे से लगाकर आकाश में छोड़ा गया. ताकि उड़ाने भरने का रास्ता साफ हो. वहीं कार्यक्रम के आखिर में पुलवामा हमले में मारे गए शहीदों के लिए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया.

"पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा लंबे समय से अधर में अटका है. 13 साल बीत गए मगर पूर्णिया एयरपोर्ट का सपना साकार नहीं हो सका. राजनीतिक रस्साकसी में करोड़ों की आबादी पीस रही है. इस कार्यक्रम के जरिए आगे होने वाले आंदोलन की बिगुल फंकी गई है."- डॉ एके गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details