बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया:सीमांचल की 5 सीटों पर AIMIM की जीत, अमौर से अख्तरुल इमाम ने मारी बाजी - तीसरा विकल्प

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सीमांचल में पांच सीटों पर जीत हासिल की है. पूर्णिया के अमौर विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के बिहार प्रेसिडेंट और अमौर से प्रत्याशी अख्तरुल इमाम ने जीत दर्ज की है. सीमांचल की सीटों पर महागठबंधन और एनडीए दोनों सियासी पार्टियों को हार का मुंह देखना पड़ा है.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 11, 2020, 3:02 PM IST

पूर्णिया: इस बार सीमांचल के परिणाम हैरान करने वाले सामने आये हैं. सीमांचल की 5 सीटों पर एआईएमआईएम ने अपना झंडा बुलंद किया है. अमौर सीट से एआईएमआईएम के अख्तरुल इमाम ने अपनी जीत सुनिश्चत की है.

सीमांचल की 5 सीटों पर एआईएमआईएम का कब्जा
सीमांचल की आवाम ने इस बार एआईएमआईएम की झोली में पांच सीटें डाली है. 5 सीटें फतह करने के बाद अमौर से एआईएमआईएम प्रत्याशी अख्तरुल इमाम ने अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए इस विराट जीत के लिए सीमांचल की जनता का शुक्रिया अदा किया.

'यह केवल मेरी जीत नहीं, बल्कि यह सीमांचल की जीत है. उम्मीदों से ज्यादा कामयाबी मिली है. जिसकी एक बड़ी वजह इस माटी की मां की दुआएं, नौजवानों व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद है. साथ ही प्रदेश में रहने वाले लोगों के समर्थन और अपार प्यार का असर है, जो जीत में तब्दील हो गई.'-अख्तरुल इमाम

अमौर से एआईएमआईएम के अख्तरुल इमाम की जीत

'सीमांचल को मिले इंसाफ'
विजयी नवनिर्वाचित विधायक अख्तरुल इमाम ने कहा कि सीमांचल के नाइंसाफी के खिलाफ लोगों ने वोट दिया है. इस जीत के साथ ही बहुत सारी जिम्मेदारी आई है. फलदार वृक्ष हमेशा झुका रहता है. लिहाजा मैं अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे लोग संयम से काम लें. किसी के उकसावे में ना आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details