पूर्णिया: एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने अमौर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा भरा. नामांकन पर्चा भरने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि सीमांचल सहित अमौर विधानसभा आज भी बदहाल है. सत्ता परिवर्तन ही एक मात्र रास्ता है जिसके जरिये अमौर की किस्मत बदली जा सकती है. एआईएमआईएम ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प है.
AIMIM बिहार प्रेसिडेंट अख्तरुल इमाम ने अमौर विधानसभा से किया नामांकन - Asaduddin Owaisi
एआईएमआईएम बिहार प्रेसिडेंट अख्तरुल इमाम ने भरा अमौर विधानसभा से पर्चा. जोकीहाट विधानसभा के लोग प्रदेशों में परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पलायन करने को मजबूर है.
'नए विकल्प से हीं दूर होगी अमौर की बदहाली'
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने आगे कहा कि पिछले 50 वर्षों में जो विकास यहां के लोगों का होना था, वह यहां के नुमाइंदों के कारण नहीं हो पाया है. जिसके कारण यहां के लोग प्रदेशों में परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पलायन करने को मजबूर हैं. इस क्षेत्र की बनावट नदियों के कारण ऐसी है कि साल के 6 महीने यहां के लोगों को बाढ़-सुखाड़ जैसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां के चुने हुए नुमाइंदों के क्षेत्र में ध्यान न देने के कारण इस क्षेत्र का जो विकास होना था, वह आज भी अधूरा है. जिसके कारण क्षेत्र में हर जगह बदहाली हीं दिखाई पड़ती है.
'चुनाव नहीं, गुरु दक्षिणा की घड़ी'
प्रदेश अध्यक्ष ने आम जनता से अपील कर कहा कि क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए आपके बीच बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी एआईएमआईएम आई है. उनके कंधों से कंधा मिलाकर उन का साथ दीजिए और क्षेत्र की बदहाली दूर करने एवं क्षेत्र का विकास करने में अपना योगदान दें. साथ हीं उन्होंने कहा कि मरहूम तस्लीमुद्दीन उनके गुरु थे. आज गुरु दक्षिणा देने का मौका मिला है. उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए तस्लीमुद्दीन के बेटे शाहनवाज आलम को जोकीहाट विधानसभा से एआईएमआईएम पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. जो जोकीहाट विधानसभा की बदहाली को दूर करने में अपना योगदान देंगे.