पूर्णियाःकृषि बिल के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा ने राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया. इसके तहत जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रोष मार्च निकालकर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून में लाकर पारित करने की मांग की.
कृषि बिल के विरोध में रैली
किसानों के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समर्थन में निकाली गई रैली की शुरुआत थाना चौक से हुई. यह गिरिजा मोड़, आस्था मंदिर चौक, जेल रोड़, टैक्सी स्टैंड जैसे प्रमुख मार्गों से होते हुए आर एन शॉव पंहुची. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कृषि बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
"वर्तमान सरकार किसान विरोधी व आम जन विरोधी कार्य कर रही है. बड़े व्यपारियों को सीधे फायदा पहुंचाने के लिए कृषि बिल का जाल बिछाया जा रहा है. बिल में अनेकों खामियां है." - राजीव सिंह, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा
सरकार को किसानों का अल्टीमेटम
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून में लाकर सरकार पारित करवाए. उन्होंने कहा कि जब तक यह पारित नहीं कर दिया जाता तब तक यह यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार को इस हठ का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजीव सिंह महागठबंधन का धरना प्रदर्शन
बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्ष ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गांधी मैदामन स्थित गांधी मूर्ती के नीचे प्रदर्शन करने की बात कही थी, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. इसके बाद महागठबंधन के नेता गांधी मैदान के गेट नंबर 4 के पास धरने पर बैठे.