पूर्णिया: बीते दिनों ईटीवी भारत ने शहर की बदहाल पड़ी सड़कों का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया था. शहरी क्षेत्रों में अभी लगातार स्थिति बदहाल है. बदहाल सड़कों में थाना चौक से आर एन शॉव को जोड़ने वाली कला भवन-समाहरणालय रोड भी शामिल है. वहीं सड़कों की बदहाली पर मौन बैठे नगर निगम की परेशानियां बढ़ने वाली है.
दरअसल सड़क की बदहाली पर चिंतित न्यायालय के पूर्व आदेश की अवहेलना को लेकर शहर के जाने-माने अधिवक्ता गौतम वर्मा जिला न्यायालय में नगर निगम अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अपील करने वाले हैं.
दो माह के भीतर दुरुस्त करनी थी सड़क
वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम वर्मा ने बताया कि थाना चौक से आर एन शॉव चौक को जोड़ने वाली कला भवन- समाहरणालय रोड की सड़क की जर्जर स्थिति है. जिसके चलते आये दिन होने वाले हादसे होते रहते हैं. इसको लेकर परमानेंट लोक अदालत में पीएलए 35419 दाखिल किया गया था. इसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बीते 29 सितंबर को पूर्णिया नगर निगम को 2 माह के भीतर इस सड़क को दुरुस्त करने का फैसला सुनाया था. वहीं इसकी अवहेलना पर 50 हजार रुपये के दर से प्रति माह दंड स्वरूप प्राधिकार में राशि जमा करने का आदेश दिया था.