पूर्णिया:लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. जिले के मुख्य चौक चौराहों पर दंडाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद है और बेवजह सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पूर्णिया: लॉक डाउन को लेकर प्रशासन सख्त, लापरवाही करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पूर्णिया के मुख्य चौक चौराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा. बेवजह बाइक या गाड़ी से घर से निकलने वालों पर वाहन एक्ट के तहत फाइन किया.
बता दें कि बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठी चलाई और नियमों की धज्जियां उड़ाते वाहन चालकों को पकड़ कर वाहन एक्ट के तहत चालान काटे. साथ ही आगे से नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर जेल जाने की भी हिदायत दी.
प्रशासन ने पहले ही लोगों को दे दी है चेतावनी
जिला प्रशासन ने माइकिंग कर लॉक डाउन की जानकारी देते हुए लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहें. बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. जरूरतमंद लोगों को पुलिस बेवजह परेशान नहीं कर रही है.