पूर्णिया: बुधवार को लगातार 5वें दिन भी खून जमा देने वाली सर्दी कायम रही. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. कनकनी और शीतलहर ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है.
ठंड से ठिठुरन
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से जूझना होगा. वहीं शीतलहर और कनकनी से बचने के लिए लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है.
भारी पैमाने पर फसलों को नुकसान
वहीं कड़ाके की ठंड ने भागदौड़ भरी जिंदगी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया है. कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ ही बस सेवाएं देरी से चल रही हैं. अधिक पाले के कारण अब तक सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंच चुका है.