बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में विधानसभा चुनाव पर सुरक्षा चुस्त, अर्द्धसैनिक बलों की 16 कंपनी तैनात

जिले में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसके साथ ही प्रशासन भी सख्ती से पेश आ रहा है. इसके साथ ही लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं अब तक 59 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

administration alert regarding assembly election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Oct 14, 2020, 1:13 PM IST

पूर्णिया: जिले में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वहीं छह कंपनियां पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. इसके साथ ही 10 कंपनियां चुनाव तक जिले में पहुंच जाएंगी, जिससे भयमुक्त चुनाव किया जा सके.

9 मामले किए गए दर्ज
जिले में आरक्षी अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 9 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 40 लाख रुपये भी सील किए गए हैं. शराब माफियाओं पर भी प्रशासन की निगाह है. पूर्णिया से सटे बंगाल-दालकोला चेक पोस्ट पर पुलिस ने अभी तक जांच के क्रम में 27145 लीटर विदेशी शराब पकड़ा है.

10 लाख रुपये से अधिक की राशि की वसूली
आर्म्स के मामले में जो लोग अपने आर्ट्स का सत्यापन नहीं करवाए हैं, उनके आर्म्स को जमा करवाया जाएगा. इसके साथ ही साथ उनके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी. वहीं ट्रैफिक और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगभग 10 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की राशि की वसूली गई है. वहीं सीसीए के तहत 59 लोगों पर कार्रवाई की गई और धारा 107 के तहत अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी की गतिविधि पर भी पुलिस की निगाह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details