बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेनी सिंह हत्याकांड के बाद पूर्णिया में तनाव का माहौल, ADG ने दिए जांच के आदेश

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी को मामले की अनुसंधान का निर्देश दिया गया है. मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान में जिन लोगों की संलिप्तता होगी, ऐसे सभी लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 7, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 7:52 AM IST

पटना:बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय सरस मतदान केंद्र संख्या 48-49 के पास कुख्यात बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. हालांकि, पुलिस मुख्यालय घटना के बाद से काफी सजग है. मामले को लेकर एडीजी पुलिस मुख्यालय ने बताया एसपी को घटनास्थल पर कैंप करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'घटना को चुनाव को जोड़कर देखना सही नहीं'
एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी को मामले की अनुसंधान का निर्देश दिया गया है. मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान में जिन लोगों की संलिप्तता होगी, ऐसे सभी लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है.

क्या है मामला?
दरअसल, बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की मतदान केंद्र के पास ही गोली हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में मृतक के भाई सोनू सिंह ने बताया कि एक घंटा पूर्व लेसी सिंह और उसके समर्थकों ने हमलोगों को धमकी दिया था कि चुनाव समाप्त होते ही घर में घुसकर सबको गोली मार देंगे. धमकी के एक घंटे बाद ही लेसी सिंह के इशारे पर बूथ से महज सौ गज की दूरी पर ही गोलीबारी कांड को आंजम दिया गया. जिसमें मेरे भाई बेनी सिंह की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने शव को कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट मार्ग पर रखकर घंटो विरोध-प्रदर्शन भी किया.

सूचना पर पहुंंचे एसपी ने आक्रोशित लोगों को किया शांत
बेनी सिंह उर्फ पुष्पेश कुमार सिंह के हत्या के बाद सभी अपराधी घटना स्थल पर मोटर साइकिल छोड़ कर फरार हो गए. आक्रोशित लोगों ने उक्त सभी चार मोटरसाइकिल को स्टेट हाईवे पर रख कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे एसपी विशाल शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. एसपी ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही. जिसके बाद परिजन शांत हुए. तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

'आठ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज'
पीड़ित परिजन के अनुसार पुष्पेश सिंह हत्या कांड में सरसी के आठ व्यक्ति सहित 3-4 अज्ञात बाहरी लोग शामिल हैं. मृतक का भाई सोनू ने बताया कि इस कांड में केसव सिंह, आशीष सिंह, श्यामल सिंह, कंगना सिंह, राजेश सिंह, पुकेश सिंह, पिंटेश सिंह, अनंत सिंह के अलावा 3-4 अज्ञात बाहरी अपराधियों का हाथ था. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.

Last Updated : Nov 14, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details