पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में झारखंड से बंगाल की ओर जा रही एसिड टैंकलोरी में रिसाव(Acid laden Tanker Leak In Purnea) होने लगा. बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला मोड़ के पास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब झारखंड से बंगाल की ओर जा रही है एसिड लदे टैंकलोरी से अचानक एसिड रिसाव होने लगा. जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया और बंगाल बॉर्डर की अग्निशामक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया.
ये भी पढे़ं-Ludhiana Gas Leak Case: गया में एक ही घर से निकली पांच अर्थियां, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
टैंकलोरी से रिसाव से मची अफरातफरी: पूर्णिया में आज झारखंड से बंगाल जा रहे टैंकलोरी से अचानक एसिड रिसाव होने लगी. इसकी जानकारी मिलने के बाद बायसी और बंगाल की अग्निशामक की दोनों टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टैंकलॉरी वाले एसिड के रिसाव पर काबू पाया. बायसी इलाके के दमकल विभाग के अधिकारी गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड से एसिड लेकर टैंकर सिलीगुड़ी जा रही थी. अचानक टैंकर से बीच बाजार में रिसाव होने लगा. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी.
"झारखंड से एसिड लेकर टैंकर सिलीगुड़ी जा रही थी. अचानक टैंकर से बीच बाजार में रिसाव होने लगा. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. एसिड रिसाव का उन लोगों को कोई अनुभव नहीं था. इस दौरान टैंकलॉरी के ड्राइवर के आंख में भी एसिड लग गई थी. इस कारण वह भी बुरी तरह घायल हो गया था. तब हमलोगों ने टैंकलोरी से एसिड को पाइप के जरिए एक गड्ढे में गिराकर उस गडढ़ें में पानी डाला".- गणेश कुमार, अग्निशामक अधिकारी
बिना कोई अनुभव के पाया स्थिति पर काबू: उन्होंने बताया कि एसिड रिसाव का उन लोगों को कोई अनुभव नहीं था. इस दौरान टैंकलॉरी के ड्राइवर के आंख में भी एसिड लग गई थी. इस कारण वह भी बुरी तरह घायल हो गया था. तब हमलोगों ने टैंकलोरी से एसिड को पाइप के जरिए एक गड्ढे में गिराकर उस गडढ़ें में पानी डाला. इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई थी. जब रिसाव रुक गया उसके बाद आवागमन को फिर से चालू किया गया.