बिहार

bihar

ETV Bharat / state

road accident in purnia : मेडिकल कॉलेज के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर, छह जख्मी - दाे कारों की टक्कर में छह घायल

रविवार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के समीप दो कारों टक्कर (Accident near Purnia Medical College ) में छह लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. डॉक्टर ने फर्स्ट एड दे कर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. टक्कर की आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी. पढ़ें पूरी खबर.

road accident in purnia
road accident in purnia

By

Published : Jan 15, 2023, 9:59 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार मेडिकल कॉलेज के समीप रविवार को दो कार की आमने सामने टक्कर (Accident near Purnia Medical College ) हो गयी. इस हादसे में एक कार पलट गयी. छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर स्थानीय मेडिकल कॉलेज भेजा. बेहतर इलाज के लिए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः कैदी को लेकर जा रहा पुलिस वाहन हादसे का शिकार, धू-धूकर जली गाड़ी, 5 पुलिसकर्मी जख्मी

स्थानीय लोगों ने निकाला: घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि एक कार पर मरीज को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज जा रहा था. जैसे ही कार मेडिकल कॉलेज गेट के समीप पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने ठोकर मार दी. कार पलट गई. हादसे के बाद दूसरे कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला.

'एक कार मेडिकल कॉलेज गेट के समीप पहुंची उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार ने ठोकर मार दी. कार पलट गई. हादसे के बाद दूसरे कार पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. टक्कर की आवाज काफी दूर तक लोगों ने सुनी'- प्रत्यक्षदर्शी

कार मालिक को खोज रही पुलिसः लोगों ने सभी को स्थानीय मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचाया. डॉक्टर ने फर्स्ट एड कर मरीजों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. लोगों का कहना था कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि काफी दूर तक आवाज गूंज उठी. पुलिस कार के नंबर से उसके मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details