बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: घरेलू विवाद में युवक ने की खुदकुशी, मानसिक रूप से था बीमार - घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या

घरेलू विवाद के कारण जिले के एक व्यक्ति पप्पू ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि वो मानसिक रूप से बीमार था.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : May 5, 2020, 10:18 PM IST

पूर्णिया:जिले के सदर थाना क्षेत्र के मिलनपाड़ा में एक व्यक्ति पप्पू ने खुदकुशी कर ली. उसने पंखे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.

मृतक के भाई मनोज ने बताया कि उसके भाई की पत्नी कुछ साले पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. उस समय से पप्पू मानसिक रूप से बीमार रहता था. वो, नशीली पदार्थों का सेवन करना शुरू कर दिया था. सोमवार की देर रात वो नशा करके घर आया और अपने कमरे में सोने चला गया. लेकिन सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो घर के सदस्य उसे जगाने गए. आवाज लगाने पर उसने कोई जबाव नहीं दिया तो दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद देखा तो पप्पू पंखे से फंदा लगाए लटका हुआ था.

घरेलू विवाद के कारण परेशान था पप्पू
इसके अलावे मनोज ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी अपनी पत्नी घरेलु विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. पप्पू उसे लाने अपने ससुराल गया. लेकिन वो नहीं आई. इससे वो काफी परेशान रहने लगा. बताया जाता है कि पप्पू खुसकीबाग बाजार में एक चप्पल के दुकान में काम करता था.उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानिय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details