पूर्णिया: लॉकडाउन में ढिलाई मिलते ही जिले में आपराधिक वारदातों का सिलसिला शुरू हो गया है. भवानीपुर प्रखंड स्थित माधवनगर थाना क्षेत्र से एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृत महिला के गले पर कई जख्म के निशान मिले हैं.
पूर्णिया: झाड़ी में मिला महिला का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - Bhawanipur block
मृतका के पति सचिन मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी के गले पर जिस तरह के गहरे जख्म के निशान हैं, इससे लगता है कि ये हत्या गला दबाकर की गई है.
महिला की पहचान आरती देवी के रूप में हुई है जो धमदाहा की कुकरैनी निवासी बताई जा रही है. महिला के पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी आरती देवी मंगलवार दोपहर अपने बच्चे के साथ भवानीपुर बाजार के लिये निकली थी. कुछ देर बाद बच्चा तो घर लौट आया लेकिन उसकी मां नहीं लौटी. देर शाम उन्हें पता चला कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के माधवनगर यादव टोला से लगे झाड़ी के पास एक महिला का शव मिला है. इस सुनकर जब वे देखने पहुंचे तो पता चला कि ये शव उनकी पत्नी का ही है.
पुलिस जांच में जुटी
मृतका के पति सचिन मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी के गले पर जिस तरह के गहरे जख्म के निशान हैं, इससे लगता है कि ये हत्या गला दबाकर की गई है. पति ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच कभी कभार छोटी-मोटी बातों पर नोकझोंक होती थी. इससे ज्यादा कभी कोई झगड़ा नहीं रहा. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है.