पूर्णिया:जिले की पुलिस को बड़ी कामयबी मिली है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णियापुलिस ने यूरिया खाद की बड़ी खेप के एक ट्रक को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा. ट्रक कटिहार के रास्ते पूर्णिया कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें...काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?
दो लोग गिरफ्तार
पूर्णिया पुलिस ने मरंगा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग कर ट्रक को पकड़ा. ट्रक पर लगभग 711 बोरा यूरिया खाद लदा था, वहीं ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. युवक पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें...आज खुश तो बहुत होंगे NDA वाले! बस तीन ट्वीट और लालू की बेटी 'टांय-टांय फिस्स'
पुलिस जांच में जुटी
ट्रक पर बंगाल का नंबर अंकित है और पकड़े गए दोनों व्यक्ति मुनीर उल हक और उमर फारूक पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर का रहने वाले हैं. पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. युवक ने बताया कि वह कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी से इस खाद को पूर्णिया ला रहा था.
जांच के लिए भेजा गया खाद
वहीं, पूर्णिया पुलिस ने प्रखंड कृषि विभाग को इस बात की जानकारी दी कि यह यूरिया खाद कहीं नकली तो नहीं है. जिसे लेकर कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि खाद्य को जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा जाएगा और उसके बाद ही पता चल जाएगा यूरिया खाद असली है या नकली.