पूर्णिया: कोरोना और कड़ाके की ठंड के बीच पूरे प्रदेश में इंटरमीडिएट की परीक्षाएंप्रारंभ हो गई है. कोविड 19 प्रोटोकॉल और कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थी एग्जाम हॉल में प्रवेश कर चुके हैं. जिले के सभी 37 केंद्रों पर इसे लेकर विशेष व्यवस्था है.
दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में जिले भर के कुल 25252 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इनमें 13336 छात्र तो वहीं 11916 छात्राएं हैं. पहली पाली 9:45- 12:45 का समय निर्धारित है. वहीं, दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों को 1:45 से पहले एग्जाम सेंटर्स तक पहुंचना होगा. वहीं, इन सब के बीच जिले से एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है. जहां तमाम चुनौतियों से जूझते हुए एक छात्र व्हीलचेयर से पेपर देने पहुंचा.
ये भी पढ़ें..बांका के 36 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू, सुरक्षा के किए गए व्यापक इंतजाम
परीक्षार्थी दिखे उत्साहित
इस बाबत पहली पाली में होने वाली भौतिकी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी खासे उत्साहित दिखे. कोविड 19 प्रोटोकॉल को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर भी खासे इंतेजाम दिखाई दिए. थर्मल स्कैन और मास्क के साथ बारी-बारी से स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एंट्री कराया गया. वहींं, इस दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर भी परीक्षा केंद्रों सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजामात दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें..Bihar Board Inter Exam 2021: आज से 1473 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू
परीक्षा केंद्रों पर दिखे पुख्ता इंतेजाम
सभी 37 केंद्रों पर 37 केंद्राधीक्षक और उनकी सहायता के लिए 1663 वीक्षकों की तैनाती की गई है. वहींं, इसके अलावा 9 फ्लाइंग स्वायड टीम की भी निगाहें परीक्षा सेंटर्स पर बनी हुई है. परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में सभी कोचिंग संस्थान और फोटो कॉपी की दुकानें बंद रखे गए हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों के बाहर की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
कोविड 19 व कड़ाके की ठंड के बीच हो रहा इंतेजाम
इस बाबत एग्जाम हॉल में दाखिल होने से पहले परीक्षार्थियों ने कहा कि कोविड 19 पैंडेमिक के बीच यह परीक्षा उनके लिए अनुभवों से भरा है. कोरोना और कड़ाके की ठंड ने बेशक उनकी चुनौतियां बढ़ाई है. हालांकि मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर जैसे कोरोना कवच के साथ वे बेफिक्र होकर पेपर लिखने के लिए तैयार हैं.