पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के चांदभाठी में अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. व्यक्ति चांदभाठी का रहने वाला अहमद हसन बताया जा रहा है. जो पेशे से एक किसान था.
पूर्णिया: लूट का किया विरोध तो पीट-पीटकर कर दी हत्या - murder in purnea
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उन लोगों ने अहमद को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पैसे लूटने के क्रम में की पिटाई
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि जिले के गुलाबबाग मंडी में अहमद पटुआ बेचकर घर लौट रहा था. तभी पहले घात लगाए कुछ अपराधी उससे पैसे लूटने लगे. जहां अहमद ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसको पीटना शुरू कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उन लोगों ने अहमद को अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.