पूर्णिया: जिले के चंपानगर नगर थाना के भोटीयर दमगढ़ा गांव निवासी मिथलेश नामक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, परिवार में मातम का माहौल - भोटीयर दमगढ़ा गांव
पूर्णिया में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई.
परिजन
परिजनों ने कहा कि घर में बच्ची होने की खुशी में मिथिलेश सामान खरीदने के लिए बाहर गए थे. तभी तेज ररफ्तार गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. जिससे उनकी मौत मौत हो गई. बता दें कि मिथलेश की शादी पिछले साल ही हुई थी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है. आरोपी ड्राइवर की खोजबीन जारी है.