बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: तेज रफ्तार की चपेट में आये दो बाइक सवार, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - तेज रफ्तार की चपेट में आये दो लोग

मृतक के भाई ने बताया कि शकील अपने बहनोई के साथ बाइक से अपने किसी संबंधी से मिलने जलालगढ़ गया हुआ था. वापस मेले में आने के दौरान वो वाहन की चपेट में आ गया.

सड़क हादसे में मौत

By

Published : Sep 6, 2019, 12:10 PM IST

पूर्णिया: जिले में तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. मामला जलालगढ़ थाना के एनएच-31 का है. जहां वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तेज रफ्तार ने ली जान

मृतक की पहचान सिंघेश्वर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शकील मेला में झूला लगाने का काम करता था. गणेश उत्सव को लेकर गढबनेली में भी वो झूला लगाने सिंघेश्वर से आया था. मृतक के भाई ने बताया कि शकील अपने बहनोई के साथ बाइक से अपने किसी संबंधी से मिलने जलालगढ़ गया हुआ था. वापस मेले में आने के दौरान वो वाहन की चपेट में आ गया.

सड़क हादसे में एक युवक की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शकील की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे में उसके बहनोई को काफी चोटें आई है. घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. अभी उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details