पूर्णिया: आर्थिक हालत खस्ता होने की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्त्री टोला मधुबनी निवासी सज्जन कुमार ने घर की दयनीय हालत की वजह सुसाइड कर लिया. परिजन ने बताया कि कई जगह से वह लोन लिए हुए था और वापस करने में असमर्थता के कारण इस घटनाको अंजाम दिया.
व्यक्ति ने की खुदकुशी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक सज्जन के चचेरे भाई ने बताया कि वह पूर्णिया के बी कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर का रहने वाला है. पिछले 6 माह से वह पूर्णिया के मिस्त्री टोला मधुबनी में किराए के मकान में अपनी पत्नी एवं तीन छोटे बच्चों को साथ रहा था. वह सिविल कोर्ट के समीप ठेले पर चाय बेचा करता था. मृतक सज्जन कई जगह से लोन लिए हुए था.