बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी - पूर्णिया में मौत

पूर्णिया के के हाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आर्थिक स्थिति से तंग आकर खुदकुशी कर ली है. मिस्त्री टोला मधुबनी निवासी सज्जन कुमार ने शुक्रवार को घर की दयनीय स्थिति की वजह से खुदकुशी कर ली. सज्जन पूर्णिया के सिविल कोर्ट के पास ठेले पर चाय बेचा करता था.

suicide in purnea
suicide in purnea

By

Published : Jan 22, 2021, 7:30 PM IST

पूर्णिया: आर्थिक हालत खस्ता होने की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी. हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिस्त्री टोला मधुबनी निवासी सज्जन कुमार ने घर की दयनीय हालत की वजह सुसाइड कर लिया. परिजन ने बताया कि कई जगह से वह लोन लिए हुए था और वापस करने में असमर्थता के कारण इस घटनाको अंजाम दिया.

व्यक्ति ने की खुदकुशी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक सज्जन के चचेरे भाई ने बताया कि वह पूर्णिया के बी कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर का रहने वाला है. पिछले 6 माह से वह पूर्णिया के मिस्त्री टोला मधुबनी में किराए के मकान में अपनी पत्नी एवं तीन छोटे बच्चों को साथ रहा था. वह सिविल कोर्ट के समीप ठेले पर चाय बेचा करता था. मृतक सज्जन कई जगह से लोन लिए हुए था.

यह भी पढ़ें- जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची

आर्थिक तंगी में जान
आर्थिक तंगी से परेशान सज्जन कुमार ने आखिरकार अपनी जान दे दी. जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details