पूर्णिया:आज फणीश्वरनाथ रेणु की 99वीं जयंती के मौके पर जिले के टाउन हॉल में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन पूर्णिया नवनिर्माण मंच ने किया. जहां फणीश्वरनाथ रेणु के बेटे परम प्रयाग वेणु, सांसद समेत देश के कई जाने माने साहित्यकार मौजूद रहें. कार्यक्रम का नाम 'रेणु की माटी' रखा गया था. वहीं, मौके पर 'माटी के गौरव रेणु' नाम की पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया. जिसमें रेणु के संपूर्ण जीवन की कहानी बताई गई है.
पूर्णिया: 99वीं जयंती पर याद किए गए 'रेणु', साहित्यकार और लेखकों ने रखे अपने विचार - फणीश्वरनाथ रेणु जयंती
हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु का जन्म पूर्णिया के औराड़ी हिंगना गांव में हुआ था. लिहाजा, समूचे जिले में फणीश्वरनाथ रेणु की 99वीं जयंती को लेकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन किए जा रहे हैं.
'ऐतिहासिक होगी रेणु की 100वीं जयंती'
मौके पर मौजूद सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि ये जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हिंदी साहित्य जगत को एक नए मुकाम तक पहुंचाने वाले महान विभूति का जन्म पूर्णिया में हुआ है. लिहाजा अगले वर्ष मनाई जाने वाली रेणु की 100वीं जयंती के अवसर पर ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार से अनुशंसा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही रेणु कमेटी हॉल का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा जिले के कई हिस्सों में रेणु की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी.