पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें हाइवा के चपेट में आने से एक 9 वर्षीय (Haiwa crushes girl child in purnea) बच्ची की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची अपने माता-पिता के साथ बाइक से आधार कार्ड बनाने के लिए भवानीपुर बाजार गई थी. आधार कार्ड बनवाकर घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार हाइव ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के कमई मोड़ के पास की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा.
ये भी पढ़ें :Purnea Crime News: परफ्यूम और आयुर्वेदिक दुकान की आड़ में नशे की तस्करी, 20 लाख रुपए के स्मैक बरामद
हाइवा ने मारी बाइक में टक्कर:घटना के संबंध में मृत बच्ची के चाचा ने बताया कि बच्ची सोनम अपने माता-पिता के साथ भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ी भंसार गांव से भवानीपुर बाजार आधार कार्ड बनवाने के लिए गये हुए थे. बाइक पर सवार होकर सोनम अपने माता-पिता के साथ वापस गांव लौट रही थी. जैसे ही कि केमई मोड़ के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे बाइक चला रहे सोनम के पिता सोहराब बाइक का संतुलन खो दिया और गड्डे में जा गिरे. वहीं सोनम को हाइवा कुचल दिया. ड्राइवर हाइवा छोड़कर फरार हो गया.
सोनम के माता-पिता घायल:घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. सोनम के माता-पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल भवानीपुर में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया.
"सोनम अपने माता-पिता के साथ आधार कार्ड बनाने के लिए गये थे. आधार कार्ड बनाकर बाइक से लौट रहे थे तभी हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सोनम की मौके पर ही मौत हो गई."-मोहम्मद शाकिर, चाचा