पूर्णिया:अमोर थाना क्षेत्र मैं नदी में डूबने से एक 9 वर्षीय बच्ची आमना की मौत हो गई. तेज बारिश और बाढ़ के आए पानी से सभी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर लौट रही थी बच्ची
आमना के परिजन ने बताया कि अभी सीमांचल में हो रही तेज बारिश और बाढ़ के पानी के कारण सभी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गांव में भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. आमना नदी किनारे से अपने घर वापस लौट रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी.