बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: नदी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में कोहराम - girl drown in purnea

पूर्णिया में नदी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची नदी किनारे से अपने घर वापस लौट रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई.

purnea
बच्ची की मौत

By

Published : Sep 30, 2020, 7:14 PM IST

पूर्णिया:अमोर थाना क्षेत्र मैं नदी में डूबने से एक 9 वर्षीय बच्ची आमना की मौत हो गई. तेज बारिश और बाढ़ के आए पानी से सभी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर लौट रही थी बच्ची
आमना के परिजन ने बताया कि अभी सीमांचल में हो रही तेज बारिश और बाढ़ के पानी के कारण सभी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. गांव में भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. आमना नदी किनारे से अपने घर वापस लौट रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
जब वह घर नहीं पहुंची तो, परिजनों ने आमना की खोजबीन की. उसी क्रम में किसी ने इस बात की जानकारी दी कि आमना की मौत नदी में डूबने से हो गई है. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आमना को स्थानीय रेफरल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details