पूर्णिया:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिले में तीसरे चरण में वोटिंग होनी है. जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन से जुड़ी गहमागहमी बढ़ने लगी है. शनिवार को नामांकन के 5वें दिन कुल 8 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. वहीं पिछले 7 प्रत्याशियों के नामांकन को मिलाकर अब तक कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. जिसमें कई बड़े चेहरे भी शामिल हैं.
बिहार महासमर 2020: पूर्णिया में नामांकन के 5वें दिन 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा - Bihar Election 2020
आगामी चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. पार्टी से उम्मीदवारी पक्की होने के बाद प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं.
दरसअल, 13-20 अक्टूबर तक तीसरे चरण के लिए नामांकन होना है. इसको लेकर जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्वाइंट बनाए गए हैं. पूर्णिया सदर व कसबा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा. इसमें पूर्णिया सदर से नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में विजय उरांव एसडीपीआई से श्याम मोहन झा (इंडिपेंडेंट), नीरज कुमार सिंहा (इंडिपेंडेंट) और अशोक कुमार सिन्हा (इंडिपेंडेंट) प्रत्याशी के तौर पर शामिल हैं.
बोले प्रत्याशी- शुरू हो गई हमारी सियासी लड़ाई
नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशी विजय उरांव और श्याम मोहन झा ने कहा कि पर्चा दाखिल कर उन्होंने जनता के हक की लड़ाई शुरू कर दी है. वे घर-घर जाकर लोगों को बेहतर उम्मीदवार के रूप में खुद को चुनने के लिए जनसंपर्क करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता के साथ विकास के नाम पर जो गुजरे सालों में छलावा किया गया है, इससे इतर वे विधानसभा क्षेत्र के सभी अहम समस्याओं को दूर करेंगे.