बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ - 7 lakh theft in Purnea

नवरत्न हाता में बेखौफ चोरों ने बंद पड़े एक घर में घुसकर करीब 7 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी के मुताबिक शातिर चोरों ने घर मे रखे करीब 2 लाख 60 हजार कैश समेत करीब 7 लाख का समान लेकर फरार हो गए.

Theft in Purnia
Theft in Purnia

By

Published : Mar 16, 2021, 11:17 AM IST

पूर्णिया:शहर में बेखौफ चोरों का आतंक जारी है. शातिर चोर एक के बाद एक घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीती रात भी चोरों ने चोरी की एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरत्न हाता में बेखौफ चोरों ने बंद पड़े एक घर में घुसकर करीब 7 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित गृहस्वामी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

आरजेडी दफ्तर से सटे नवल किशोर झा नामक युवक के बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. गृह स्वामी के मुताबिक शातिर चोरों ने घर में रखे करीब 2 लाख 60 हजार कैश समेत करीब 7 लाख का समान लेकर फरार हो गए.

ये भी पढें:Budget Session: विधानसभा में शिक्षा और मद्य निषेध सहित 12 विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर

गृह स्वामी ने बताया कि 13 मार्च की रात वे किसी आवश्यक कार्य से घर बंद कर रिश्तेदार के घर निकले थे. वहीं, 15 की देर शाम जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा था. घर में रखे सारे सामान गायब थे. चोरों ने घर मे रखे बक्से, अटैची, गोदरेज और बैग में रखे सामान तक को खाली कर दिया. अलमीरा में करीब 2 लाख 60 हजार कैश रखे थे. चोरों ने कैश समेत घर में रखे लैपटॉप लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के ईशान को राज्यपाल और CM ने दी बधाई

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित गृह स्वामी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details