पूर्णिया:शहर में बेखौफ चोरों का आतंक जारी है. शातिर चोर एक के बाद एक घरों को अपना निशाना बना रहे हैं. बीती रात भी चोरों ने चोरी की एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया है. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरत्न हाता में बेखौफ चोरों ने बंद पड़े एक घर में घुसकर करीब 7 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित गृहस्वामी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
आरजेडी दफ्तर से सटे नवल किशोर झा नामक युवक के बंद घर को अपना निशाना बनाते हुए चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. गृह स्वामी के मुताबिक शातिर चोरों ने घर में रखे करीब 2 लाख 60 हजार कैश समेत करीब 7 लाख का समान लेकर फरार हो गए.
ये भी पढें:Budget Session: विधानसभा में शिक्षा और मद्य निषेध सहित 12 विभागों के प्रश्नों का होगा उत्तर