पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 11 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए 7 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया (7 criminals arrested in Purnea) है. पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहनी टोला वार्ड नंबर 42 में मोटरसाइकिल चोर द्वारा एक घर के ग्रिल तोड़कर चार मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. वही मरंगा थाना क्षेत्र में तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Murder In Purnea: तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप
पुलिस के लिए चुनौती:पूर्णिया पुलिस को इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों का आतंक जीना हराम कर दिया था. लगातार शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुख्यात मोटरसाइकिल चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को आसानी से अंजाम देने का मामला सामने आ रहा था. यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी. इसी कड़ी में पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने आरक्षी उपाधीक्षक पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया.
पुलिस कर रही छापेमारी :पुलिस ने बताया कि पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साहनी टोला वार्ड नंबर 42 में मोटरसाइकिल चोर द्वारा एक घर के ग्रिल तोड़कर चार मोटरसाइकिल चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. वही मरंगा थाना क्षेत्र में तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वहीं पकड़े गए अपराधियों के द्वारा पुलिस के समक्ष बयान में अन्य फरार कुख्यात का नाम बताने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.