पूर्णिया:बिहार में शराब पर पूर्ण पाबंदी है. ऐसे में तस्कर शराब की खेप बिहार तक पहुंचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. बिहार के पूर्णिया में एक ऐसा ही हथकंडा सामने आया है. यहां उत्पाद विभाग की टीम ने डीजल लदे टैंकर से शराब बरामद किया है. इसके साथ ही ट्रक और पिकअप वैन से भी शराब जब्त किए गए हैं. जब्त किए गए शराब की कीमत 62 लाख रुपए है.
पूर्णिया: डीजल टैंकर से 73 कार्टन शराब जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार
टैंक लॉरी के अंदर तस्करों ने शराब के 73 कार्टन छिपाकर रखे थे. इसके अलावा ट्रक से 508 और पिकअप वैन से 107 कार्टन शराब जब्त की गई. तीनों गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ जारी है.
उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
उत्पाद विभाग को टैंकर से शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. बंगाल से आ रही डीजल की टैंक लॉरी दालकोला चेक पोस्ट पर आकर रुकी. संदेह के आधार पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई में टैंकलॉरी समेत तीन वाहन से शराब जब्त की गई है.
"टैंक लॉरी के अंदर जहां डीजल या पेट्रोल रखा जाता है वहां तस्करों ने शराब के 73 कार्टन छिपाकर रखे थे. इसके अलावा ट्रक से 508 कार्टन और पिकअप वैन से 107 कार्टन शराब जब्त की गई है. तीनों गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ जारी है."- दीनबन्धु कुमार, उत्पाद अधीक्षक