पूर्णियाः जिले से कई लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ 4 शराबियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान लगभग 6000 लीटर शराब भी जब्त किया गया. पूर्णिया पुलिस (Purnea Police) एवं उत्पाद विभाग की ओर से शुक्रवार को विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली. पूर्ण शराबंदी (Liquor Ban In Bihar) पालन कराने के लिए दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर विशेष अभियान चलाया गया था.
ये भी पढ़ें-ग्रिल काटा... फिर घर में किया प्रवेश... आराम से की चोरी... घर में सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी
पूर्णिया के उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जिला पुलिस के साथ हमारी टीम चौकस थी. गोपनीय सूचना और विशेष जांच के दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई. इसके लिए जिले में कई टीम लगी हुई थी. इसी के तहत दालकोला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी कर कई लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ 4 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया.