बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ियों के साथ 4 गिरफ्तार, 6000 लीटर शराब जब्त - 4 शराबी गिरफ्तार

दुर्गा पूजा के अवसर पर शराबियों पर उत्पाद विभाग एवं पूर्णिया पुलिस की कड़ी नजर थी. इस दौरान शराब की तस्करी और शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ कई कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर...

3
3

By

Published : Oct 15, 2021, 8:06 PM IST

पूर्णियाः जिले से कई लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ 4 शराबियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान लगभग 6000 लीटर शराब भी जब्त किया गया. पूर्णिया पुलिस (Purnea Police) एवं उत्पाद विभाग की ओर से शुक्रवार को विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली. पूर्ण शराबंदी (Liquor Ban In Bihar) पालन कराने के लिए दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर विशेष अभियान चलाया गया था.

ये भी पढ़ें-ग्रिल काटा... फिर घर में किया प्रवेश... आराम से की चोरी... घर में सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी

पूर्णिया के उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि जिला पुलिस के साथ हमारी टीम चौकस थी. गोपनीय सूचना और विशेष जांच के दौरान कई जगहों पर छापेमारी की गई. इसके लिए जिले में कई टीम लगी हुई थी. इसी के तहत दालकोला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कई जगहों पर छापेमारी कर कई लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ 4 शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-पटना में धू-धूकर जला रावण, भगवान राम ने कोरोना का भी किया खात्मा

ज्ञात हो कि पूर्णिया उत्पाद विभाग एवं पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर पहले से तैयारी की थी. इसके तहत सादे लिबास में कई टीम गठित की गई थी. टीम ने बंगाल से दालकोला के रास्ते पूर्णिया होते हुए शराब की तस्करी और शराब पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

नोट- अगर आपको शराब की खरीद-बिक्री या उपभोग के बारे में जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details