पूर्णियाः जिले में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. घटना मरंगा थाना फरीयानी चौक के पास की है. मृत बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल गई थी. वापस लौटते समय यह हादसा हुआ.
पूर्णियाः मां के साथ ननिहाल से वापस लौट रही 6 साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत
ओवरटेक कर रही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया.
बस चालक फरार
ननिहाल से वापस लौटते समय बच्ची की मां ऑटो चालक को किराया देने लगी, इसी बीच बच्ची अपनी मां का हाथ छोड़ सड़क की ओर बढ़ गई. उसी समय वह ओवरटेक कर रही बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
आक्रोशित लोगों ने जाम किया एनएच 31
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.