पूर्णिया: जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर 6 साल की बच्ची के साथ उसके ही चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने थाने में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्णिया में सगे चाचा ने ही किया 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा
पूर्णिया में 6 साल की बच्ची के साथ सगे चाचा ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए हुए थे. शाम को जब वापस घर लौटे तो बच्ची घर में नहीं थी. जिसके बाद पता चला कि वो अपने चाचा के साथ गई हुई है. वहीं, जब कुछ देर वापस लौटी तो शरीर पर मिट्टी लगा हुआ था और शरीर में चोट के निशान थे. जिसके बाद 6 साल की बच्ची ने बताया कि उसके चाचा ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं, महिला पुलिस ने बताया कि थाने को जानकारी मिली कि 6 साल की बच्ची के साथ उसके सगे चाचा ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.