बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: भू-माफिया के हमले में 5 लोग गंभीर रूप से घायल ,दो की हालत नाजुक - purnea crime news

पूर्णिया में भू-माफिया के जानलेवा हमले में 5 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

purnea
purnea

By

Published : Aug 25, 2020, 3:59 AM IST

Updated : Aug 25, 2020, 6:59 AM IST

पूर्णिया:जिले में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं. शहर के जीरो माइल स्थित दमका चौक इलाके पर जमीन पर जबरन कब्जे को लेकर भू माफिया ने दो दर्जन लोगों के साथ एक ऑफिस पर हमला बोल दिया. पीड़ित के मुताबिक उनकी भू-माफिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसको लेकर सोमवार को भू माफिया घायल सूरज कुमार के ऑफिस पर आ धमके. इसके बाद डंडा, रॉड व चाकू जैसे धारदार हथियारों से युवक और उनके दोस्तों पर हमला बोल दिया.

भू-माफिया के जानलेवा हमले में कुल 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. 2 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं, 3 अन्य के शरीर पर भी कई गहरे जख्म आए हैं. हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घायलों में सूरज कुमार, सचिन कुमार ,साहिल खान , दीपेश पंत, करण श्रीवास्तव शामिल हैं.

जमीन विवाद में मारपीट

सभी आरोपी फरार
इस बाबत ऑफिस संचालक सूरज कुमार ने कहा कि उनकी जमीन पर कई सालों से भू माफियों की नजर है. इसको लेकर कई बार भू-माफिया और उनके पिता के बीच मामूली कहासुनी हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से इसमें शामिल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

Last Updated : Aug 25, 2020, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details