बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: 5 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 259 - coronavirus in purnea

कोराना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 259 हो गई. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

purnea
purnea

By

Published : Jun 20, 2020, 3:10 PM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना का कहर जारी है. यहां 5 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 254 से बढ़कर 259 हो गई. सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने इन मामलों की इसकी पुष्टि की है. सभी नए मरीज अमौर प्रखंड के रहने वाले हैं. ये लोग हाल ही में रेड जोन से लौटे थे. जिसके सभी को होम क्वारंटीन किया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

रेड जोन से आए थे मरीज
सिविल सर्जन उमेश शर्मा ने कहा कि सभी लोग बाहर से आए हैं. होम क्वारंटीन के दौरान बराबर इनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा था. जिस दौरान इनमें कोरोना के लक्षण पाए गए. फिर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नए लोग संक्रमित हो रहे हैं. बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन के साथ-साथ जिलावासियों की भी चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details