पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग में एक व्यवसायी के साथ लूटकी घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार 3 अपराधियों ने दिनदहाड़े एक गल्ला व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर 5 लाख रुपये की की छिनतई की. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:बेतिया: बैंक से पैसा निकालकर जा रहे युवक से 50 हजार रुपये की छिनतई
व्यवसायी से 5 लाख की छिनतई
गल्ला व्यवसायी मनोज जयसवाल उर्फ प्रह्लाद जायसवाल गुलाबबाग के एसबीआई बैंक से पांच लाख रुपये की निकासी कर कार से घर जा रहा थे. इसी दौरान अचानक सामने से एक बाइक पर सवार 3 युवक कार के आगे आ धमके. इसके बाद बाइक को कार के आगे खड़ी कर दी.
ये भी पढ़ें:बेतिया: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीने 5 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
हथियार के बल पर छिनतई
पीड़ित मनोज जायसवाल ने बताया कि दो बदमाशों ने पिस्तौल को सिर पर तान दिया थी. वहीं तीसरे युवक ने हाथ में मौजूद कैश बैग झटके से छीन लिया. फिलहाल घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दे दी गई है. घटना के चश्मदीदों से पूछताछ कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.