बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सेवानिवृत्त प्रोफेसर घर से 40 लाख की चोरी, दीपावली पर गांव गया था परिवार - पूर्णिया में प्रोफेसर के घर चोरी

खजांची हाट थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त प्रोफेसर के बंद घर से चोरों ने 40 लाख के गहने और 78 हजार रुपए नकदी की चोरी कर ली. पूरा परिवार दीपावली के मौके पर पश्चिम बंगाल स्थित गांव गया था.

पूर्णिया
पूर्णिया

By

Published : Nov 18, 2020, 6:51 PM IST

पूर्णिया: शहर के खजांची हाट थाना क्षेत्र स्थित सेवानिवृत्त प्रोफेसर के घर में घुसकर चोरों ने करीब 40 लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना लाइन बाजार शिव मंदिर इलाके की बताई जा रही है. फिलहाल चोरी की इस भीषण घटना के बाद पीड़ित की ओर से नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गृहस्वामी प्रो. वीरेश चंद्र ठाकुर के बेटे शैलेश कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर परिवार सहित पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले स्थित इस्लामपुर गांव गया था. बुधवार सुबह पड़ोसी का फोन आया कि घर के दरवाजे टूटे पड़े हैं.

देखें वीडियो

पश्चिम बंगाल स्थित गांव गया था पूरा परिवार
पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गांव से चल दिया. यहां पहुंचा तो घर के मुख्य दरवाजा सहित सभी कमरों के दरवाजे के लॉक टूटे मिले. चोरों ने पूरे घर को खंगाला है. अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 40 लाख के गहने और 78 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस
शैलेश ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details