बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया में दिनदहाड़े लूटपाट, व्यापारी से 4 लाख रुपये छीनकर लुटेरे फरार - व्यापारी से 4 लाख की लूट

बिहार के पूर्णिया में बखौफ अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसाई से 4 लाख की लूट की है. पीड़ित ने पुलिस से घटना में जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में व्यापारी से 4 लाख की लूट
पूर्णिया में व्यापारी से 4 लाख की लूट

By

Published : May 20, 2023, 2:24 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में चार लाख की लूट का मामला सामने आया है. यहां चार की संख्या में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने रुपौली थाना क्षेत्र के टीकापट्टी में दिनदहाड़े व्यवसाई से 4 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने आधोकोपा गांव के पास व्यवसाई से पैसे छीन लिए हैं. घटना के समय व्यवसाई रुपौली के खरकट्टा गांव से पूर्णिया गुलाबबाग मंडी आ रहा था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

पढ़ें-पूर्णिया में बदमाशों ने लूट के दौरान युवक को मारी गोली, पैसे छीनकर हुए फरार

किराना सौदा लेने निकला था पीड़ित: पीड़ित व्यवसाई की पहचान बहदुरा गांव निवासी मुनेश्वर साह के रूप में हुई है. पीड़ित मुनेश्वर साह ने बताया कि वे सुबह खरकट्टा गांव के डीसीएम मिनी ट्रक पर बैठ कर गुलाबबाग मंडी किराना सौदा लेने के लिए निकला था. तीनटंगा मोड़ से आगे बढ़ कर रूपौली- टीकापट्टी थाना की सीमा पर आधोकोपा गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंते ही पीछे से एक बाइक पर बैठे दो अपराधी डीसीएम मिनी ट्रक को ओवरटेक कर आगे आ गए. जिसके बाद हथियार लहराते हुए ट्रक को उन्होंने रुकवाया और चालक की कनपट्टी में हथियार सटा दिया. दूसरे अपराधी ने व्यवसाई की कनपट्टी में हथियार सटाकर बगल में रखे कैश से भरे बैग से 3 लाख 85 हजार रुपये निकाल लिए.

"सुबह खरकट्टा गांव के डीसीएम मिनी ट्रक पर बैठ कर गुलाबबाग मंडी किराना सौदा लेने के लिए निकला था. तीनटंगा मोड़ से आगे बढ़ कर रूपौली- टीकापट्टी थाना की सीमा पर आधोकोपा गांव के पास सुनसान जगह पर पहुंते ही पीछे से एक बाइक पर बैठे दो अपराधी डीसीएम मिनी ट्रक को ओवरटेक कर आगे आ गए. जिसके बाद हथियार लहराते हुए उन्होंने लूट को अंजाम दिया."-भुनेश्वर साह, पीड़ित व्यापारी

अपराधियों के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी: वहीं घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. पुलिस व्यापारी से लिखित बयान लेकर जांच में जुट गई है. वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक पुलिस की गिरफ्त में कोई भी अपराधी नहीं आया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा व्यापारी के घर से पीछा किया जा रहा था. वहीं व्यापारी के पास पैसे की बात किसी ने अपराधियों को बता दी होगी. जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details