बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया के बायसी में आसमानी बिजली का तांडव, 4 की मौत, 1 की हालत नाजुक - Bayasi MLA Haji Subhan

घटना की सूचना गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बायसी के विधायक हाजी सुब्हान भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

purnea
purnea

By

Published : May 19, 2020, 11:55 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:54 PM IST

पूर्णिया: जिले के बायसी में आसमानी बिजली गिरने से चार अलग-अलग इलाकों में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि बायसी सीओ प्रवीण वत्स ने की है.

जानकारी के मुताबिक देर शाम एकाएक बायसी में बिजली का तांडव हुआ, जिसके बाद बायसी के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में एक के बाद एक चार लोगों की मौत की खबर सामने आई. आसमानी बिजली के शिकार हुए 5 लोगों में 2 ने हादसे के कुछ ही देर में दम तोड़ दिया, जबकि ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में 3 अन्य लोगों को बायसी पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं हालत नाजुक होने की वजह से बाकी 3 लोगों को बायसी पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां 2 अन्य लोगों ने भी इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.

देखें रिपोर्ट

हंसते-खेलते परिवार पर कहर बना वज्रपात
सभी घटना बायसी थाना के अलग-अलग गांवों की बताई जा रही हैं. मृतकों में तीन महिला व एक युवक शामिल है. वहीं घटना के बाद समूचे बायसी में कोहराम मच गया है. बायसी के सीओ प्रवीण वत्स ने बताया कि आज कुछ लोग खेत में काम करने गए थे, तभी आकाशीय बिजली चमकी और माला गांव के एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. घटना में 51 वर्षीय शकुंतला देवी और उनका 19 वर्षीय भतीजा विशाल कुमार हैं.

अलग-अलग टोलों की है घटना
वहीं बायसी थाना के ही मझुआ गांव में 18 साल की नाजिश परवीन की भी वज्रपात से मौत हो गई, जबकि असजा मोबैया पंचायत के रहुआ गांव में आनमेरुण बेगम की भी ठनका से मौत हो गई. वहीं घटना की शिकार एक अन्य महिला सविता देवी की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दो अन्य लोग भी इसमें घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

मौके पर पहुंचे विधायक
वहीं घटना की सूचना गांव में फैलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही बायसी के विधायक हाजी सुब्हान भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : May 20, 2020, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details