पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया (Purnea) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. इसके कारण पिछले 2 दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के दौरान ही बिजली गिरने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्णिया के जानकी नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में तीन लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:मौसम विभाग ने इन 10 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, कुछ घंटों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
खेत में काम करने के दौरान महिला हुई शिकार
इस हादसे में मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. मृतका अंजनी देवी के परिजनों ने बताया कि वह अपने खेत में मूंग काट रही थी तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर रुपौली में भैंस चरा रहे दो लोगों की भी वज्रपात से मौत हो गई.
परिजनों में शोक का महौल
घटना के बाद तीनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया.