बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2520 लाभार्थियों को चुनाव से पहले बड़ी सौगात, बांटा गया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का कार्यादेश - नगर निगम

विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया में नगर निगम के 2520 लाभुकों को नगर निगम ने बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कला भवन में 2520 लाभुकों के बीच कार्यदेश का वितरण किया गया.

purnea
purnea

By

Published : Sep 17, 2020, 1:35 PM IST

पूर्णियाः चुनाव से ठीक पहले नगर निगम के 2520 लाभुकों को नगर निगम ने बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बुधवार को कला भवन में विशाल शिविर लगाकर 2520 लाभुकों के बीच कार्यदेश का वितरण किया गया.

इस मौके पर पूर्णिया नगर निगम की महापौर सविता देवी, उपमहापौर विभा देवी, नगर आयुक्त एवं सभी वार्ड के वार्ड आयुक्त उपस्थित थे. जिन्होंने बारी-बारी से चयनित लाभुकों में आवास योजना के कार्यदेश बांटें.

देखें पूरी रिपोर्ट

46 वार्ड के 2520 लाभार्थियों को चुनाव से पहले
बताते चले कि कला भवन रोड स्थित कला भवन में आयोजित यह अब तक का सबसे बड़ा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का शिविर था. जिसके तहत पूर्णिया नगर निगम के सभी 46 वार्ड के 2520 जरूरतमंद लाभार्थी उपस्थित थे. जिनके बीच कार्यादेश वितरित किया गया.

पूरा हुआ आशियाने का सपना
मौके पर नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह शहरी आवास योजना का फेज थ्री है. जिसके तहत 2520 लाभार्थी का आशियाने का सपना पूरा हुआ है. इसके तहत अब वे पक्के घरों में रहने का सपना पूरा कर सकेंगे. वहीं महापौर सविता देवी ने कहा कि जिन लाभार्थियों को कार्यादेश प्राप्त हुआ है, उनके खाते में योजना की पहली क़िस्त का जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सक्षम लाभार्थी अपनी राशि लगा कर बेहतर भवन निर्माण कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details