पूर्णिया:जिले के कोटा क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह युवक अपनी मां के साथ बहन के ससुराल घूमने आया था. इस घटना में मृतक की पहचान रवि लाल दास (उम्र 25 वर्ष) है. वहीं स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्णिया: बहन के घर घूमने आए युवक की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - युवक ने की आत्महत्या
जिले में बहन के घर घूमने आए एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
युवक ने की आत्महत्या
इस घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि रवि अपनी मां के साथ अपनी बहन के घर घूमने रौटागांव आया हुआ था. वहीं अचानक रवि ने घर में बंद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. रवि के पिता का कहना है कि रवि दिमागी रूप से बीमार था. रवि गांव में ही लोगों की गाड़ी चलाने का काम करता था.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी कि रवि के खुदकुशी करने का वजह क्या थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.