पूर्णिया: जिले में चुनावों की बढ़ती सरगर्मी के बीच आपराधिक घटनाएं लगातार जारी है. आरजेडी नेता हत्याकांड, लाखों की छिनतई और गोलीकांड के बाद 22 वर्षीय युवक के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, जबकि परिजनों ने युवक की अपहरण कर हत्या की आशंका जताई है. एक सप्ताह से अधिक का वक्त गुजर गया लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकला था युवक
लापता युवक का नाम चिंटू कुमार बताया जा रहा है, जो जिले के कसबा थाने के नगर वार्ड संख्या 4 के दोगचची गांव का रहने वाला है. कसबा थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में परिजनों ने बताया है कि बीते 10 अक्टूबर को सिंटू क्रिकेट खेलने के लिए दोपहर घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था.
परिजनों ने जताई अपहरण कर हत्या की आशंका
इस बाबत परिजनों ने बताया सिंटू रोजाना की तरह क्रिकेट खेलने जाने की बात कह कर शनिवार को दोपहर घर से निकला था. जिसके बाद वह देर शाम तक घर नहीं लौटा. वहीं लापता सिंटू का फोन भी बंद आ रहा था. जिसके बाद देर रात परिजनों ने नजदीकी थाने में जाकर इस घटना की सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराया. पुलिस में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में परिवार वालों ने आपसी रंजिश के कारण कुछ लोगों पर अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
घटनाक्रम के 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
इस बाबत फोन पर बातचीत में कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सिंटू गुमशुदगी मामले को लेकर दो नामजद आरोपी के खिलाफ कसबा थाना में कांड संख्या 140 /20 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामले में सिंटू कुमार की बरामदगी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस जल्द से जल्द सिंटू कुमार की सकुशल बरामदगी कर लेगी.