बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरबान को बंधक बनाकर किराना गोदाम में 20 लाख की लूट - Robbery in grocery store in Purnia

सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलो ग्राम में लुटेरों ने गोदाम में तैनात दरबान को बंधक बना किराना गोदाम से लगभग 20 लाख रुपए का किराना सामान लूट लिया है. बेखौफ लुटेरों ने गोदाम में ट्रक लगाकर लूट का समान उठा ले गए.

दरबान को बंधक बना किराना गोदाम में लूट
दरबान को बंधक बना किराना गोदाम में लूट

By

Published : Dec 26, 2020, 5:35 PM IST

पूर्णियाः जिले के सदर थाना क्षेत्र में पोलो ग्राम के किराना गोदाम से लगभग 20 लाख रुपए का किराना सामान को लूट लिया. बेखौफ लुटेरों ने गोदाम में तैनात दरबान और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूट का समान ट्रक से लेकर फरार हो गए. साथ ही गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को साथ लेकर चले गए.

दरबान को बंधक बनाकर गोदाम में चोरी

घटना की जानकारी देते हुए गोदाम पर तैनात दरबान ने बताया कि कल देर रात कुछ लोग हरद्वारी थोड़ा कैंपस में घुस गए. दरबान और उसके परिवार को बंधक बनाकर चाभी ले लिया. चाभी से गोदाम खोलकर गोदाम में रखे किराना सामान को साथ में लेकर चलते बने. लुटेरे अपने साथ ट्रक लाए थे, लूट का समान ट्रक में लोड कर फरार हो गए. वहीं गोदाम में लगे कैमरे के डीवीआर को भी अपने साथ में ले गए.

देखें रिपोर्ट

सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए लुटेरे

वहीं गोदाम मालिक की माने तो दूसरे गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में ट्रक का फुटेज आया है. लेकिन ट्रक में कोई नंबर नहीं लिखा था. ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले पहले से रेकी कर रहे थे. गोदाम माली द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. थाने में दर्ज प्रथमिकी में लगभग 20 लाख रुपए के किराना सामान चोरी बताई गई है. पोलो ग्राम में कई गोदाम हैं. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले को यह पता था की रात के समय गोदाम में केवल दरबान ही रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details