पूर्णियाः जिले में आग ने भीषण तांडव मचाया है. बायसी अनुमंडल अंतर्गत अमौर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में रविवार सुबह करीब 20 घरों में आग लग गई. जिससे घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. अलगलीकी इस घटना में करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः नयाबस्ती गांव में अगलगी से 32 मकान जलकर राख
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. पीड़ित मोहम्मद ताहिर ने कहा 'एक घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी. जो देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया और 20 घरों को अपने आगोश में ले लिया.'
ये भी पढ़ेंः भागलपुर: 2 गांवों में भीषण आग, 30 घर जलकर खाक, शादी के लिए रखे जेवर और नकदी भी स्वाहा
स्थानीय मुखिया ने बताया 'पीड़ितों की सूची बनाई जा रही है. प्रशासन की ओर से नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है. उसके बाद पीड़ितों को सरकारी नियम के अनुसार मुआवाजा और राहत सामग्री दी जाएगी.'