पूर्णिया: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला मरंगा थाना स्थित हरदा धर्म कांटा के पास का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए. जहां एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पूर्णिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - मरंगा थाना
पूर्णिया में आज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मिथिलेश कुमार अपने दोस्त बेलू पासवान के साथ पूर्णिया से बाइक से अपने घर परमानंदपुर हरदा जा रहे थे. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. मृतक के पास से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. मृतक मिथलेश पूर्णिया के एक होटल में काम करता था. परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक मिथलेश की उम्र लगभग 24 साल और बेलू पासवान की उम्र 21 साल बताई जा रही है.
अज्ञात वाहन की चपेट में आए थे युवक
वहीं, घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि पुलिस को काफी देर बाद घटना की सूचना मिली कि 2 युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था. जिसे पुलिस ने अपने वाहन से पूर्णिया सदर अस्पताल लाया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.