बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने घर में घुसकर 5 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर - land disput

बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाने के चंद्रपुर खगहा में अपराधियों ने जमीन विवाद में 2 लोगों की हत्या कर दी. वहीं इस घटना में 2 लोगों की घायल होने की सूचना है.

2 people shot dead
2 people shot dead

By

Published : Sep 5, 2020, 7:59 PM IST

पूर्णिया:जिले में भूमि विवाद दिन प्रतिदिन नासूर बनता जा रहा है. आए दिन जमीन विवाद को लेकर लोगों की घायल और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला बनमनखी प्रखंड के जानकीनगर थाना के चंद्रपुर खगहा से सामने आया है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों पर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जिस वक्त गोलियां चलाई गई. उस समय घर में 5 लोग मौजूद थे. लिहाजा बारी-बारी से घर के सभी सदस्यों को बदमाशों ने टारगेट किया, जिसमें 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 अन्य लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिसका इलाज बनमनखी के अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने घटना का कारण जमीन विवाद बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं सभी नामजद आरोपी फरार हैं. घटना में शामिल सभी बदमाशों की धड़पकड़ में लगातार छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details