पूर्णिया:जिले के बेखौफ अपराधियों ने बीते 12 घंटे के अंदर दो हत्याओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला पूर्णिया के मरंगा थाना के ठरहा गांव का है. जहां शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. बीती देर रात को एक बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार को सुबह उसी गांव के एक युवक का शव बरामद हुआ.
एक के बाद एक हत्या से गांव के लोग दहशत में हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुटी हुई है.
क्या है मामला?
बता दें कि रविवार को देर रात राघव नाम के बच्चे का शव नहर किनारे मिला था. वहीं, सोमवार सुबह के उसी गांव के संजय नाम के युवक का शव मिला. घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि संजय मजदूरी करता था. शाम को वह मजदूरी करके घर लौटा, फिर वह साइकिल से कहीं निकल गया. काफी समय बीत जाने के बाद जब संजय वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने छानबीन शुरू की.
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि ताजा मामले में मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. पहली नजर में हत्या जान पड़ती है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल बात मालूम चलेगी. परिजनों का भी कहना है कि हत्या हुई है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.