पूर्णिया:जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बंगाली टोला में हथियार का भय दिखाकर आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने बंगाली टोला निवासी शंकर दास के घर से 2 लाख रुपये के नगद और जेवर समेत कीमती कपड़े लूट लिए.
पहले से घात लगाए बैठे थे डकैत
बताया जाता है कि शकंर दास रोजाना की तरह बेटे के साथ खेत में पटवन करने गए थे. वहीं, देर शाम तक घर में उनकी पत्नी पिंकी देवी अकेली थी. पूर्व से घात लगाए डकैतों ने इसी दौरान शाम करीब 7 बजे डकैती की घटना को अंजाम दिया.